संवाददाता सुजीत नेमा /सपना सेन
अमरवाड़ा छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
हिंदी व्याकरण को सरलता से कैसे समझे इस विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन
नगर की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा में 14 सितंबर हिंदी दिवस की उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी श्रृंखला में विद्यालय की कक्षा आठवीं अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी व्याकरण को सरलता से कैसे समझे इस विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 45 मॉडल का प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सारिका साहू के मार्गदर्शन में किया गया इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य हिंदी व्याकरण को आसानी से समझना और सीखना । प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संचालक श्री ए के सोनी एवं संचालक एवं प्राचार्य श्री एन के सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर दोनों संचालको द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की एवं विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई । हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।
सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक ए के सोनी, संचालक एवं प्राचार्य एन के सोनी, वरिष्ठ शिक्षक डी आर साहू, एस ढोके, शिक्षक गोपाल डेहरिया, अज़हर मिस्किनी, अनिल गोहिया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक प्रभारी आशीष बोबड़े रहे।