साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने आरती कर शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया
डिबाई नगर के अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर सर्वप्रथम दोपहर को अग्रवाल सेवा सदन में अग्रवाल सभा द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर अग्रवाल समाज के लोगों ने हवन किया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।शोभा यात्रा का प्रारंभ अनाज मंडी गेट से नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने श्री अग्रसेन जी महाराज जी की आरती उतार कर बग्गीओं पर सुशोभित अग्रकुल के 18 राजकुमारों सहित शोभा यात्रा का शुभारंभ किया
शोभा यात्रा का आयोजन श्री अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड, श्री अग्रवाल सभा चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री अग्रवाल महिला मंडल, श्री अग्रवाल युवा संगठन डिबाई के द्वारा किया गया शोभायात्रा में महाराज जी के स्वरूप बनने का सौभाग्य राजीव अग्रवाल कुमार इलेक्ट्रॉनिक वालों को मिला शोभा यात्रा महादेव चौराहा, पेंठ् बाजार,घंटाघर, छोटा बाजार,बोहरान चौक होते हुए गंतव्य स्थल जाकर संपन्न हुई।
नगर में इस शोभा यात्रा का कई समाजसेवी संगठनों के साथ कई समाज के पदाधिकारियों के द्वारा जगह- जगह स्वागत एवं जलपान कराया गया।शोभा यात्रा में उपस्थित रहे नरेश कुमार सिंघल,प्रदीप गर्ग ,अम्बिका गर्ग,दीपक अग्रवाल,भुवनेश अग्रवाल,गगन मित्तल, प्रदीप कुमार गर्ग बैंक वाले,अमित अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल,अम्बिका गर्ग,अमिता मित्तल,संजु गर्ग,डॉ रजनी सिंह गौरव गोयल अंकित सिंघल अमित सिंघल सचिन सिंघल भगवती मित्तल आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में सर्ब समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।