जहांगीराबाद / बुलंदशहर
जहांगीराबाद। बुलंदशहर में पुलिस ने फर्जी एसएसपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक, नंबर प्लेट, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और पुलिस कर्मियों के फर्जी आई कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी लोगों को खुद को बुलंदशहर का एसपी बात कर धमका रहा था।
अनूपशहर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी
मंगलवार को अनूपशहर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने जहांगीराबाद कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ दिन पूर्व जहांगीराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी सादान पुत्र मोहम्मद शकील ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया था। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि उसके पिता दिल्ली में बिल्डर के यहां नौकरी करते थे जहां पर कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी में रुपए इन्वेस्ट किए थे। इसको लेकर दिल्ली निवासी लोगों से उसके पिता का विवाद चल रहा था। 16 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से पीड़ित के फोन पर कॉल आई और बोला कि मैं बुलंदशहर एसएसपी बोल रहा हूं, तेरे पिता और युवकों के बीच रुपयों का क्या लेनदेन चल रहा है। इसके रुपए दे दे नहीं तो मैं तुझे घर से उठवा लूंगा। तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा और कुर्की करा दूंगा। इसके बाद गाली गलौज कर धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो फर्जी आईपीएस पकड़ा गया। आरोपी शफीक अहमद पुत्र बशीर अहमद गौतम बुधनगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर का रहने वाला है और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को धमकाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
ट्रूकॉलर पर लगा रखा था आईपीएस की वर्दी पहना फोटो
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने ट्रूकॉलर पर आईपीएस की वर्दी पहनी एक फोटो लगा रखी थी और लोगों को वर्दी का रौब दिखाता था। आरोपी के पास से दरोगा का फर्जी आई कार्ड, उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम, प्रादेशिक रक्षा दल के फर्जी आई कार्ड, फर्जी विजिटिंग कार्ड, चोरी की बाइक, 3 मोबाइल और बाइक की फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
आरोपी के पास से दरोगा का फर्जी आई कार्ड बरामद