डिबाई (साजिद कुरैशी)
महिला सफाई कर्मी से मारपीट के प्रकरण कि सूचना सफाई कर्मचारियों को मिलने पर पेठ चोराहे पर कूड़े-कचरे से भरें ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन से खड़ी कर जाम लगाया
डिबाई (साजिद कुरैशी) नगर के धर्मपुर रोड स्थित प्रताप कॉलोनी में सफाई कर्मी मंजू देवी पत्नी मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि मैं शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे प्रताप कॉलोनी में सफाई कर रही थी उसी समय महिला गृहणी निवासी प्रताप कॉलोनी ने मुझे गाली गलौज करके मेरे साथ मारपीट की मैंने अपने बेटे आदित्य को बुलाया तो उन सभी ने मेरे बेटे के साथ भी मारपीट की जिसकी शिकायत नगरपालिका सफाई निरीक्षक से की। लेकिन महिला सफाई कर्मी से मारपीट के प्रकरण की सूचना सफाई कर्मचारियों को मिलने पर पेठ चोराहे पर कूड़े-कचरे से भरें ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन से खड़ी कर जाम लगा दिया जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को समझा कर मेडिकल कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन महिला अपनी ज़िद पर अड़ी रही कि तब तक जाम नहीं खोला जाएगा जब तक मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही नहीं होंगी। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया गया तो सफाई कर्मी से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र राठौर से नोंक-झोंक करने लगें। सड़क यातायात अवरूद्ध होने से वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने पेठ चोराहे पर पहुंचकर पीड़ित महिला को समझा बुझाकर शांत कर जाम खुलवाने का अनुरोध किया और सफाई कर्मचारियों को इंसाफ दिलाने का वादा किया जिसके बाद जाम को खुलवाया गया। पीड़ित महिला के साथ उमेश हरचरण,अरुण कुमार अन्ना, बिन्नू बावला,संतोष कुमार,आकाश,संतोष देवी,सपना, अनीता,मधुदेवी,राजेश,माया,वीना एवं काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने कर्मचारियों को समझा बूझाकर खुलवाया जाम