संवाददाता मोहित त्यागी / स्याना
- शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्याना कोतवाली क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर एक बाइक सवार को कंटेनर ने कुचल दिया। हुए हादसे में बाइक खबर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार अमन शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी मोहल्ला शिवपुरी बाइक पर सवार होकर स्टेट हाईवे पर जा रहा था। पीछे से आए कंटेनर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी स्टेट हाईवे पर हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल की हालत गंभीर देखते हो उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। हायर सेंटर दिल्ली के अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
कंटेनर को हिरासत में लिया: कोतवाली प्रभारी
कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि कंटेनर को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर हुए हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। पेपर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।