बुलंदशहर । रामघाट में वनखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर के पीछे टाटम्बरी अवधूत आश्रम के पास वर्षों पुराने खिन्नी के पेड़ को तेज हवा बारिश के कारण गिर जाने से आश्रम में दरार पड़ी और बड़ा हादसा होने से टला
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के रामघाट में वनखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर के पीछे राम अनंतानंद महाराज जी का अवधूत आश्रम है इस आश्रम के पास एक वर्षों पुराना एक खिन्नी का पेड़ है जो पेड़ लगातार तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के कारण अचानक गिर गया पेड़ को गिरने से आश्रम की दीवार में दरार पड़ गई हैं इस आश्रम में महाराज जी भी सो रहे थे जो बाल बाल बच गए हैं।