हर्रई / छिंदवाड़ा
हर्रई, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बोरपानी तहसील हर्रई-बटकाखापा जिला छिंदवाड़ा का है जहां पर प्राचार्य अंजना शर्मे द्वारा आपनी मनमानी के चलते कोई ध्यान नहीं दिया जाता है एवं नियमित रूप से वह शाला में भी उपस्थित नहीं रह पाती है जिसके कारण शाला में व्यवस्थाओं का आलम देखा गया है शाला मे गंदगी का अंबार फैला हुआ है एवं बच्चों के साथ अभद्रता की जाती है वही सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाला मिशन मध्यान भोजन अन्नपूर्णा समूह बनाया गया है जिसकी महिला अध्यक्ष एवं महिला सचिव द्वारा बताया गया कि हमें गैस चूल्हे का पैसा नहीं आता है हमारे द्वारा लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाया जाता है मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं बनाया जाता जिससे कि बच्चों के शारीरिक पोषण कैसा हो पाएगा उनका भविष्य कैसा होगा 1:30 बजे लंच का समय होता है पर दो से 2:30 बजे तक खाना बंद नहीं पता है मेनू के हिसाब से मिक्स दाल हरी सब्जी एवं रोटी मेनू में थी पर समूह द्वारा सिर्फ सब्जी रोटी दी गई वह भी बच्चों को कम पड़ गई बच्चों के हाथों से बर्तन धुले जाते हैं इस वीडियो में आप खास देख सकते हैं इसके बाद भी ना प्राचार्य ना समूह किसी को कोई परवाह नहीं है जिले के कलेक्टर एवं आल्हा अधिकारी आंगनवाड़ी तथा माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला एवं हाई स्कूल सभी के सर्वे कर सख्त निर्देश दिए गए हैं उसका भी पालन नहीं किया जाता है आधे उत्सव की अभेलना की जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में यही हाल देखा गया है आल्हा अधिकारियों को जिला कलेक्टर को जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष ध्यान देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु आदेशित किया जाना चाहिए एवं ऐसे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।
शासकीय माध्यमिक शाला बोरपानी में दिखा व्यवस्थाओं का आलम