नरसेना।ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
क्षेत्र के गांव नरसेना से बरवाला तक बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की शिकायत पर जेई ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।
गौरतलब है कि ऊंचागांव – स्याना मार्ग से गांव मोहम्मदपुर बरवाला को जोड़ने के लिए नरसेना- बरवाला संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को निर्माण स्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पत्थरों के ऊपर से बगैर मिट्टी साफ किए ही तारकोल डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई जगह से उखड़नी शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, गौरव तोमर, वीर सिंह, कुमरपाल, संजय तोमर संजू राणा आदि रहे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई पीयूष कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवाया है। गुणवत्ता और सामग्री की जांच के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।