बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश / संवाददाता आनंद कुमार सिंह
उत्तर प्रदेश के जपपद बुलंदशहर की सहकारी गन्ना विकास समिति स्याना के चैयरमैन पद का चुनाव बिना विवाद के सम्पन्न हुआ,आपको बता दे कि गन्ना समिति स्याना के 11 डायरेक्टरों के बीच सहकारी गन्ना विकास समिति के चैयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध हुआ,जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू प्रधान निवासी किशौली सहकारी गन्ना विकास समिति स्याना के चैयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुने गये
नवनिर्वाचित सहकारी गन्ना समिति के चैयरमैन जितेंद्र सिंह
,पहले सहकारी गन्ना समिति स्याना 165 गांवो से डेलिगेट चुने गये,फिर 11डायेरक्टरों का चुनाव हुआ,सरकार की तरफ से अमरजीत सिंह निवासी परतापुर को डायरेटर नियुक्त किया गया है,वाइस चैयरमैन पद के लिए दो प्रत्याशियो के होने के कारण वाइस चैयरमैन पद का चुनाव टाला गया,प्रयोग पांच वर्ष मे सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव होते हैं,नवनिर्वाचित सहकारी गन्ना समिति के चैयरमैन जितेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।