बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश / ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर के जंक्शन क्षेत्र मे पैसे के लेनदेन में आर्मी के जवान को गोली मारी,अस्पताल में उपचार के दौरान फौजी गौरव सिंह की मौत हो गयी
घटना के बाद हत्यारोपी फरार हुआ, खुर्जा नगर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी,म्रतक जवान छुट्टी पर अपने घर खुर्जा आया हुआ था,मौत से पहले जवान अपने क़ातिल का नाम बता गया,जवान गौरव सिंह की तैनाती कोलकाता में थी,फौजी की हत्या से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया,बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन के विमला नगर में देर रात वारदात हुई थी।
भास्कर कुमार मिश्रा सीओ खुर्जा
फाइल फोटो जवान गौरव सिंह