खबर हर पल की

December 23, 2024 9:16 am

December 23, 2024 9:16 am

नवदुर्गा में बेलाभवानी मंदिर बेलोन कर रहे हैं जनसेवा।

डिबाई नरौरा /साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

निस्वार्थ भाव से जनहित हेतु समर्पित हैं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक डॉ अनीता लोधी

डिबाई नरौरा बेलोन नागरिक सुरक्षा नरौरा के पदाधिकारी और स्वमसेवक जिस निःस्वार्थ भाव से जन सेवा में समर्पित हैं, वह जन सामान्य के लिये अनुकरणीय है। तेज धूप, ताप, वर्षा, गर्मी और शीत में भी नगरिक सुरक्षा नरौरा के स्वमं सेवक मेला, गंगा स्नान, धार्मिक आयोजन, मंदिर, सड़क दुर्घटना, बाढ़, आग या अन्य त्रासदी के समय नागरिक सुरक्षा कार्यालय की एक सूचना पर घटना स्थल पर उपस्थित हो जन सेवार्थ कार्य में जुट जाते हैं, इसका श्रेय नरौरा नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक अनुराधा सिंह की कर्मठता को ही दिया जा सकता है। भीड़ को व्यवस्थित करने का कार्य हो, यातायात जनित अवरोध हो, खोया पाया हो, सफाई कार्य हो, प्राथमिक उपचार हो या कोई आकस्मिक अग्निकांड अथवा सड़क दुर्घटना जैसा दुर्योग हो, इन स्वमसेवकों को पूरी तन्मयता से जनहितकारी कार्यों को करते देखा जा सकता है।आजकल नवरात्रि दुर्गापूजा के अवसर पर उत्तर भारत के लोगों की आस्था का केंद्र पुरातन बेलाभवानी मंदिर बेलोन श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ का केंद्रबिंदु होता है। गतवर्षों कि भांति इस वर्ष भी नागरिक सुरक्षा के स्वमसेवक यहां प्रातः 7:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक बखूबी अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। मंदिर में दर्शनार्थ उपस्थित डिबाई की पूर्व विधायक डॉ अनीता लोधी ने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से जनहित हेतु समर्पित हैं। उन्होंने उन्हें उनके कार्य हेतु धन्यवाद दिया और उन्हें राष्ट्र का एक सजग प्रहरी बताया। वे मंदिर प्रांगण में ड्यूटी कर रहे टीम लीडर सत्येंद्र कुमार पोस्ट वार्डन, मुकेश कुमार डिप्टी पोस्ट वार्डन, ऋषिपाल सिंह सेक्टर वार्डन, मनीष कुमार प्राथमिक चिकित्सा दल, और गृह अग्नि समन दल सदस्य चमन कुमार, जितेंद्र राजपूत, कौशल सिंह उदल सिंह, राहुल गुप्ता, नीरज कुमार, लवेश कुमार, दिनेश कुमार, दया शंकर शर्मा, प्रेम भारद्वाज, संतोष कुमार आदि स्वयंसेवकों से मिली। इस अवसर पर डॉ अनीता लोधी के साथ उनके प्रतिनिधि और नागरिक सुरक्षा सेक्टर वार्डन पी पी सिंह, डीसीडीएफ डाइरेक्टर हेमराज सिंह व सुरेंद्र कुमार वर्मा, सौरभ गुप्ता, जयप्रकाश लोधी, चेतराम सिंह, राजेंद्र कुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More