सिकंदराबाद/साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
पथराव में सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी इस्पेक्टर रवि रतन घायल होने की सूचना, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया अफवाह।
गद्दिवाड़ा में हुआ पुलिस और पीएसी पर पथराव।
अन्य कई पुलिसकर्मी भी घटना में घायल होने की सूचना।
आज जुमे की नमाज के बाद यति नृसिंहनन्द के बयान को लेकर नमाजियों ने किया था विरोध।
पुलिस ईशा की नमाज के बाद समझा रही थी स्थनीय लोगों को। इसी दौरान पुलिस पर हुआ पथराव।
सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर। लिया स्थिति का जायजा।
डीएम और एसएसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर