खबर हर पल की

December 23, 2024 1:38 pm

December 23, 2024 1:38 pm

रवानी कटीरी में निकाली गई माँ कालका की भव्य ज्योति

बुगरासी / रवानी कटीरी

माता की ज्योति लेकर जाते सिंगर जीके ठाकुर

गंगा किनारे उभरते सिंगर जीके ठाकुर ने समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर निकाली अपने गांव रवानी कटीरी में मां कालका की भव्य ज्योति,माँ कालका की भव्य ज्योति सरकारी / प्राइमरी स्कूल के पास बनी पथवारी माता से सुबह 11 बजे पूर्ण विधिविधान से हवन पूजन कराकर माँ स्वरूप झांकी के साथ डीजे पर माता के गीतों के साथ प्रारम्भ हुई एवं पुरे गांव का चककर लगाकर बसी रोड बुगरासी होते हुए वापस बुगरासी भगवान रोड से आकर पथवारी माता मठ पर ही संपन्न हुई ।

पूर्ण विधिविधान से हवन पूजन कराकर शुरू हुई माँ कालका की भव्य ज्योति यात्रा

इस बीच माता के भक्तो ने जिसमे छोटी छोटी बच्चियों पूनम चौहान , अंजली ,वीरा ,ख़ुशी ,चारु ,गौरी , दीपिका , रेनू ,शोभा ,नवनीता ,मुसकान एवं दर्जनों अन्य ने माता के भजनो पर जमकर नाच किया।

माँ कालका की ज्योति यात्रा में जमकर थिरके भक्त

ज्ञात हो यह गांव हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्क्षय ज्ञानेश चौहान का पैतृक गांव भी है इसलिए हर वर्ष की भांति माँ कालका की भव्य ज्योति शोभा यात्रा में वह भी अपने साथियो के साथ शामिल रहे एवं जिला सह मंत्री बजरंग दल आशीष चौहान, उत्तम चौहान, चंद्रपाल सिंह,सुखबीर सिंह, जसवंत सिंह, प्रशांतचौहान, सुरेंद्र, मनीष चौहान, अमृता चौहान, भारती चौहान, हिमानी चौहान, प्रीति चौहान ,मोना कुमारी,राजेंद्री देवी, कमलेश देवी अनीता देवी, रजनी चौहान , सीमा चौहान ,प्रवेश चौहान आदि मौजूद रहे।

विशेष अनुरोध 8 अक्टूबर को रवानी कटीरी में ही हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्क्षय की अगुवाई में माँ कालका कि निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा पिछले वर्षो से दोगुनी होगी इस साल अखाड़ों की संख्या है आयोजक आप सभी है सदर आमंत्रित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More