डिबाई/साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
श्री राम बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय समाजसेवी विजय कुमार लोधी भट्ट वालों ने अनाज मंडी गेट पर फीता काटकर किया
श्री राम लीला महोत्सव का आगाज हो चुका
डिबाई श्री राम बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय समाजसेवी विजय कुमार लोधी भट्ट वालों ने अनाज मंडी गेट पर फीता काटकर किया जैसा की श्री राम लीला महोत्सव का आगाज हो चुका है वही श्री रामलीला महोत्सव के दौरान निकलने वाले सभी कार्यक्रम हर बार लोगों का मन मोह लेते हैं वही वही श्री रामलीला महोत्सव आयोजक भी दिन रात मेहनत करके जी जान से कार्यक्रम में कुछ नया करने का प्रयास करते हैं इस बार भी श्री राम बारात में आयोजकों द्वारा कुछ खास झांकियां लेकर आए जिसमें 80 फीट का तिरंगा जैसे आकर्षक झांकियां बैंड बाजे और घोड़ा बग्गियों ने सभी क्षेत्रवासियों का मन मोह लिया
श्री राम बारात में निकाली गयी भोले की भव्य झांकी [आदि महादेव]
वही श्रीराम बारात डिवाई के अनाज मंडी से शुरू होकर महादेव चौराहा पेठ चौराहा होली गेट घंटाघर पुलिस चौकी चौक बोहरान मीना बाजार होते हुए रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुआ वहीं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कयामुद्दीन गाजी ने डिबाई पुलिस चौकी पर श्रीराम बारात का फूलमालाओ से भव्य स्वागत किया पूर्व अध्यक्ष द्वारा लड्डू कोल्ड ड्रिंक पानी की व्यवस्था भी की गई सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखा
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखा
जिसमें क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार कोतवाली प्रभारी के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान जयप्रकाश लोधी भट्टे वाले महामंत्री राजू लोधी टेंट वाले गोपाल वाष्र्णेय सभासद अमित पापा अनिल कुमार TR आशीष भोला सरगम साई गौरव गोयल रमेश पहलवान भोला दादा धीरज दादा भोला एडवोकेट सचिन चाय वाले रचित वार्ष्णेय सनी सिंघल भूपेश बजाज सुबोध कुमार मिलन वार्ष्णेय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
परम्परागत तरीके से निकाली गई श्री राम बारात