बुलंदशहर / मोहित त्यागी
गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर 12 बाइक और चार बाइक्स के कलपुर्जे बरामद।
वाहन चोरी कर चोरी के वाहन के कलपुर्जे बेचते थे वाहन चोर गिरोह के सदस्य।
हरियाणा, दिल्ली, यूपी के अलग अलग जनपदों से चोरी करते थे बाइक्स।
चोरी के वाहनों से आम के बाग में कलपुर्जे निकालते थे वाहन चोर गिरोह के सदस्य।
बुलन्दशहर कोतवाली पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर किया खुलासा।
ऋजुल एसपी /सीओ सिटी