छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा
विद्यार्थियों का भविष्य जा रहा है गर्त में…
जुन्नारदेव विधानसभा तुमडा का प्रधान अध्यापक रवि शंकर कोलारे शराब के नशे में धुत
शिक्षा के मंदिर में प्रतिदिन शराब पी कर आता है मास्टर,, बच्चों को क्या पढ़ाता होगा तनिक सोचिए????
ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी मास्टर को समझ में नहीं आ रही…
जुन्नारदेव विधानसभा के विकासखंड जुन्नारदेव ग्राम तुमडा में प्राथमिक माध्यमिक शाला तुमडा प्रधान अध्यापक के पद पर रवि शंकर कोलारे जो की छिंदवाड़ा चंदन गांव से प्रतिदिन तुमड़ा ग्राम में अपनी शिक्षा देने पहुंचते हैं।जो कि रास्ते में पडने वाली वाइन शॉप में फूल नशे की हालत मे स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीण द्वारा मास्टर जी कों बार बार समझाया भी गया पर मास्टर की समझ में कुछ नहीं आ रही। स्कूल में पढ़ रहै विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में…
*संदर्भित विभाग के समस्त आला अधिकारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर के निवेदन है ग्रामीणों की समस्या का समाधान शीघ्र करें, तत्काल इस मास्टर को पद से विमुख करते हुए नौकरी से बाहर करें ।