(बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश)ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की कोतवाली स्याना क्षेत्र के नगर मे नशे में धुत ईको कार चालक ने बाइक समेत कईयो को रौंदा,जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकों हायर सेंटर रेफर किया गया, मौके पर कोतवाली स्याना पुलिस मौजूद,पुलिस ने ईको कार चालक को गिरफ्तार कर ईको कार को ज़ब्त किया, गन्ना समिति के चुनाव प्रकिया के चलते मौजूद लोगों को नशे में कार चालक ने बुरी तरह रौंदा कोतवाली स्याना क्षेत्र के बुगरासी रोड का मामला।
कोतवाली स्याना क्षेत्र के बुगरासी रोड का मामला।