नरसेना।संवाददाता अमित राणा
नरसेना। थाना पुलिस ने जिला बदर को उसके घर से किया गिरफ्तार
नरसेना। थाना पुलिस ने जिला बदर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि 2 मई को गांव चंदियाना निवासी अजीम उर्फ सानू को जिलाधिकारी के आदेश पर छः महीने के लिए जिला बदर किया गया था। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी किया गया स्टार्टर का कंडेनसर, दो केबिल, एल्युमिनियम के तार बरामद किए हैं, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।