बुलंदशहर (साजिद कुरैशी)
मौलाना अब्दुल रहमान काशफी को सर्वसम्मति से ज़िला अध्यक्ष चुना
बुलंदशहर (साजिद कुरैशी) आल इंडिया मिल्ली काउंसिल की जिलास्तरीय कमेटी की मीटिंग का आयोजन सोमवर को नगर के जामिया फ़ारूकिया में किया गया । जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर लियाक़त अली ने की व संचालन कार्यक्रम के कन्वीनर क़ारी मौहम्मद ताल्हा क़ासमी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला हज़ कमैटी प्रमुख व मदरसा क़ासिमिया अरेबिया के मैनेजर हाजी नूर मौहम्मद क़ुरैशी रहे तथा विशिष्ट अतिथि जावेद ग़ाज़ी रहे। क़ारी शकील अहमद की तिलावत क़ुरआन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ बता दें कि आल इंडिया मिल्ली काउंसिल की ज़िला स्तरीय कमैटी का पुनः गठन किया गया जिसमे वैस्टर्न यूपी के जनरल सेक्रेट्री डॉ ज़हीर अहमद खान ने सबसे पहले मिल्ली काउंसिल की कार्यशैली को बताते हुए उसपर तफसील से बात की। मुख्य अतिथि हाजी नूर मौहम्मद क़ुरैशी ने कहा की मुस्लिम विरोधी ताकतें वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल से हमारी वक़्त संपत्तियों पर अपनी बुरी नज़र बनाये हुए हैं हमे अपनी मस्जिदों मदरसों , कब्रिस्तान व ख़ानक़ाहों की हिफाज़त के लिए हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। विशिष्ट अतिथि जावेद ग़ाज़ी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज के सभी फ़िरक़ों को एक होकर अपने दीन कि हिफाज़त करनी चाहिए। मुफ़्ती मोहम्मद अशरफ ने कहा कि मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को आगे बढ़कर मार्गदर्शन करने की ज़रूरत है।मौलाना गुफरान ने कहा कि हमें इत्तेहाद से रहने की ज़रूरत ऐसे नफरत के माहौल में सिर्फ प्रेम से लोगों के दिलो को जीतने की ज़रूरत है जिससे सभी समुदायों में आपसी भाईचारा बना रहे। मोहम्मद ज़ुबैर क़ासमी ने कहा कि मिल्ली काउंसिल द्वारा हो रहे सामाज सुधार के कामों में हमे और तेज़ी लाने की ज़रूरत है। कार्यक्रम ने अलग अलग वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
क़ारी मोहम्मद अफ़ज़ाल क़ासमी को जनरल सेक्रेट्री चुना गया।
अंत मे मिल्ली काउंसिल की ज़िला कमैटी का चयन किया जिस जिसमे मौलाना अब्दुल रहमान काशफी को सर्वसम्मति से ज़िला अध्यक्ष चुना गया तो क़ारी मोहम्मद अफ़ज़ाल क़ासमी को जनरल सेक्रेट्री चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों का सभी लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बताया गया कि तहसील स्तरीय कमैटी का गठन 29 सितंबर को किया जाएगा व मिल्ली काउंसिल के कार्यकर्ताओं को नई ज़िम्मेदारी दी जाएगी। कार्यक्रम में ज़िलेभर से आये लोगों ने शिरकत की जिसमे जानशीन अल्ताफ, मौलाना ओवैस, क़ारी अबरार, मौलाना शमशाद, मौलाना सदाक़त, मौलाना सुहैल, क़ारी दिलशाद, क़ारी मुदस्सिर, मौलाना फरमान, मुफ़्ती शाहनूर, मौलाना इमरान सैफुल्लाह, हाफ़िज़ मौहम्मद इम्तियाज़, खुर्शीद आलम राही, इरशाद अहमद शरर एडवोकेट, सलीम क्लोली, सरदार अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।