छिंदवाड़ा : ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा : डॉ आंबेडकर वाचनालय में विगत कई सप्ताह से वर्षावास का आयोजन त्रिरत्न जन कल्याण समिति एवं सुजाता महिला संघ द्वारा जारी है जहां प्रतिदिन सुबह शाम सामूहिक बुद्ध वंदना कर धम्मग्रंथ का वाचन शांतिपूर्ण तरीके से कर तथागत भगवान बुद्ध एवं संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर के विचारों के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम जारी है इस दौरान 22 सितंबर को डॉ आंबेडकर वाचनालय में सामूहिक बुद्ध वंदना कर ध्यान शिविर का आयोजन रखा गया
इस अवसर पर उपासक उपासिकाओं द्वारा धम्मग्रंथ का वाचन किया गया समारोह समाप्ति पर स्वल्पाहार किया गया समारोह पर त्रिरत्न जन कल्याण समिति से मारुति गोलाइत, रमेश सहारे ,विनोद नगरारे ,वसंता सोमकुवर, लक्ष्मीकांत पाटिल, सुजाता महिला संघ से ममता सहारे, सुनीता निकोसे, जयश्री सोमकुवर ,वंदना सोमकुवर, ममता लोखंडे, प्रेरणा पगारे, सुनीता बंसोड़, आशा नगरारे, सीमा पाटील, शोभा बागडे, अरुणा नांदेकर, सरोज गोलाईत,सिता सोमकुवर सहित कई उपासक उपासिका एवं भीम सैनिक उपस्थित हुए।