बुलन्दशहर ब्रेकिंग
साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
लन्दशहर: ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मां से रेप के आरोपी को उम्र कैद की सजा और 50 हज़ार का जुर्माना।
आबिद ने जंगल में किया था अपनी मां से रेप।
बुलन्दशहर कोतवाली देहात में आरोपी के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा।
वर्ष-2023 की घटना का आज वरुण निगम की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला।
फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी आबिद को सुनाई उम्र कैद की सजा।
बुलन्दशहर कोतवाली देहात के एक गाँव में हुई थी वर्ष-2023 में घटना।
सुने सरकारी वकील विजय कुमार ने क्या कहा
सुने एसपी देहात रोहित मिश्रा ने क्या बताया