संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा
चौरई में पत्रकार की हत्या करने का प्रयास
चौरई – चौरई के पत्रकारो द्वारा चौरई थाना अनुविभागीय अधिकारी सौरभ तिवारी को अवगत कराया हैं आज दिनांक 21/092024 बीते रात जिले के चौरई में पत्रकार की हत्या करने का प्रयास आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआंबजा राशी और पत्रकारों को सुरक्षा देने के संबंध में मांग की गई है। यह मारपीट की घटना खबर चलाने को लेकर की गई है अब पत्रकार के लिखने पर भी पाबंदी है क्या
घटना के बाद पत्रकारो में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल
पत्रकार का कहना है कि पत्रकार के साथ इस घटना के बाद पत्रकारो में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। पत्रकारों का ध्येय सदा ही समाज सेवा का रहा है और जनता से जुड़े मुद्दों से शासन प्रशासन को अवगत कराना है। ऐसे में यदि पत्रकारों पर कोई असामाजिक तत्व हमला करते है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। पत्रकार सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जाये।
पत्रकारों ने चौरई थाने के सामने किया धरना प्रदर्शन