(बुलंदशहर उत्तर प्रदेश)
ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
चला एसएसपी का हंटर दो सब इन्स्पेक्टर निलंबित।
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर मे दो लापरवाह दरोगाओ पर एसएसपी श्लोक कुमार की एक और बड़ी कार्रवाई दोनों निलंबित किये गये,विवेचनाओं में लापरवाही पाए जाने पर दरोगा श्रीओम और शरद कुमार निलंबित किये गये,विवैचनाओं मे लापरवाही बरतने पर गुलावठी में तैनात दरोगा श्रीओम गौतम व थाना देहात में तैनात शरद की घोर लापरवाही सामने आयी थी इसी को लेकर दोनों लापरवाह उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर