(बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश)
ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
इस वर्ष के मानसून के अतिम चरण की मूसलाधार बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत।
बादलो की तेज गडगडाहट के साथ एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में भी तेज हवाओं के साथ भारी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से तो राहत मिली है,वही दूसरी तरफ गरीबों और किसानों के लिए आफत भी बन रही है,लगातार बारिश से किसानो की तिलहन की फसल को नुकसान भी हो रहा है,और साथ सी धान के दाने के भी काला पडने की संम्भावना जतायी जा रही है, सुबह सुबह डयूटी जाने वाले लोगो के लिए तेज बारिश परेशानी बन रही है,गावों व शहरो मे भी भारी बारिश से जल भराव हो रहा है,
आम जनमानश को छाता के साथ साथ बारिश के पानी के बीच से गुजरना पड रहा
जिससे आम जनमानश को छाता के साथ साथ बारिश के पानी के बीच से गुजरना पड रहा है, गंगा नदी का पानी एक बार फिर ऊफान पर है गंगा नदी के आसपास रहने वाले लोगो को भी एलर्ट कर दिया गया है,
ऊफान पर है गंगा नदी
पिछले एक सप्ताह मे कच्चे और पुरानो मकानो के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है जिसमे जान माल की हानि भी रही है,मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनो मे भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है।
बत्ती गुल बुगरासी बिजलीघर में भरा पानी
कैसे दे आमजन को सुरक्षा जब खुद की नहीं कर पा रहे रक्षा रिपोर्टिंग चौकी बुगरासी में भरा पानी
ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर