ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
बुलंदशहर में लगातार हो रही वर्षा को ध्यान में रखते हुए 19.09.2024,दिन गुरुवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बुलन्दशहर जिले के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित।
बुलन्दशहर जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित नर्सरी से कक्षा-12 तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) व सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 19.09.2024 को शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा तथा शिक्षक व शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर समस्त विभागीय कार्यों को सम्पादित करेंगें। उक्त तिथि को होने वाली परिषदीय सत्र परीक्षा का आयोजन अन्तिम दिवस में होने वाली परीक्षा के उपरान्त किया जायेगा।