रायसेन मध्यप्रदेश
इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी
रायसेन में 25 से 30 लाख खर्च करने के बाद आदमखोर बाग पकड़ा गया था फिर वहीं से 3 माह बाद कल रायसेन के चिकलोद रोड बर्रुखार के पास सड़क पर करता हुआ बाग दिखाई दिया उसे रोड से गुजर रहे नागरिक ने बाग का वीडियो बना लिया वीडियो में बाग रोड क्रॉस करता दिखाई दे रहा है उसे दिन पहले भी इसी रोड पर भाग दिखाई दिया था
इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी थी