डिबाई (साजिद कुरैशी)
डिबाई (साजिद कुरैशी) हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन भी है और हमारे नवी की बाफत का भी दिन है इस को लेकर ईद मिलादुनवी का झडां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। झंडा चौधरी खेल की मस्जिद से शुरु होकर होली गेट से निकल कर लाल कुआ होते हुए सराय बरौनी शेखम चिश्ती पुलिस चौकी से छोटा बाजार इमामबाड़ा पहुंच कर मुकम्मल हुआ पुरे नगर मे मेरे नवी की शान बच्चा बच्चा है कुरबान की सदा गुज रही थीं हजारों लोगों ने आपने नवी के झडे मे शिरकत कर के दिखा दिया हम नबी की शान के लिए जीते हैं और नबी की शान के लिए मरते हैं झंडे में तरह-तरह की आइटम बनाए गए जैसे गुंबदे खजरा काबा शरीफ तथा ऊंटों पर छोटे-छोटे बच्चों ने बैठकर झंडे में शिरकत की इस मौके पर शाही इमाम कारी हाजी साजिद सहसवानी पूर्व अध्यक्ष कयामुद्दीन गाजी अशरफ कुरेशी सलमान कादरी नियाज कुरैशी हाजी कदीम सलीम कुरैशी वही पुलिस प्रशासन भी झंडे में अलर्ट दिखा क्षेत्र अधिकारी शोभित कुमार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार सिंह si अंकित si ऋषभ शेरावत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे
कारी हाजी साजिद सहसवानी