गुलावठी। सुनीता मलिक थाना प्रभारी गुलावठी ने जानकारी देते हुये कहा 12 सितंबर 2024 को थाना गुलावठी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुलावठी क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा जो घर से नाराज होकर चली गयी है। इस सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 12 सितंबर 2024 को गुमशुदा नाबालिग छात्रा को सीसीटीवी व सर्विलांस की सहायता से तीन घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।