संवाददाता अमित राणा
नरसेना। क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में गत वर्षो की भांति बुधवार को राधा अष्टमी के अवसर पर संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन से पूर्व श्याम भक्तों ने कस्बे में निशानी यात्रा निकल गई। निशानी यात्रा डा. मुकेश कुमार वर्मा के आवास से राधा रानी और बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने के बाद शुरू की गई । निशानी यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए देवी और महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद संकीर्तन स्थल पर पहुंची। निशानी यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और बाबा श्याम और राधा रानी के जयकारे लगाए। बाबा श्याम के संकीर्तन में निशानी यात्रा के पहुंचने के बाद बाबा श्याम की प्रतिमा निशानी चढ़ाकर पूजा अर्चना के बाद संकीर्तन शुरू किया गया। संकीर्तन मंडल के प्रसिद्ध कलाकारों ने राधा रानी और बाबा श्याम के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया।
संकीर्तन में राधा और कृष्णा की झांकी प्रस्तुत की गई। आधी रात के बाद संकीर्तन का समापन किया गया । जिसमें संकीर्तन मंडल के कलाकारों को बाबा श्याम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। रामकुमार, गंगाशरन माहूर, मुकेश, जयप्रकाश, महावीर, रविंद्र सिंह, वेद प्रकाश, सरमन सिंह, प्रताप आदि रहे।