जहांगीराबाद में धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन
जहांगीराबाद। बुधवार को नगर में गणपति विसर्जन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से गंगा घाटों के निकट विसर्जन किया। इस अवसर पर गंगा घाटों पर प्रशासन की उचित व्यवस्था रही।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर जहांगीराबाद में पंडाल लगाकर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाती है और उनका पारम्परिक ढंग से पूजन किया जाता है। इस बार नगर के मौहल्ला कायस्थवाड़ा में स्वर्णकार समाज के मन्दिर के निकट, गंगा मन्दिर के निकट, वाल्मीकि बस्ती में दो स्थानों सहित कई स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गईं।
स्वर्णकार मन्दिर के निकट पंडाल में पण्डित युवराज नंदन व गंगा मन्दिर के निकट आचार्य धर्मेंद्र वशिष्ट ने प्रतिदिन विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा अर्चना करवाई। 7 सितम्बर से 11 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह शाम की पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तों को प्रसाद भी वितिरत किया गया। बुधवार की दोपहर 12 बजे ढोल नगाड़ों के साथ गणेश भगवान का विसर्जन कर दिया गया। इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… के उद्घोष गूँजते रहे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवाजी पाटिल, रिकुल बंसल, केशव अग्रवाल, कपिल शर्मा, वेदांश गोयल, यश गोयल, अमन, दक्ष गर्ग, अंश गुप्ता, करन बंसल, अर्जुन बंसल, माधव गोयल, जैकी ठाकुर, रोहित अग्रवाल, सत्यम जिंदल आदि सहित सभी सनातन प्रेमियों का सहयोग रहा।