बुलन्दशहर डिबाई (साजिद कुरैशी) नवागत सीओ शोभित कुमार, ने डिबाई का कार्यभार सम्भाल लिया कार्यभार ग्रहण करते ही नवांगत सीओ शोभित कुमार, ने कहा कि अपराधियों पर लगाम, कानून व्यवस्था को सुदृढ़, मजबूत और शान्ति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी नवागत क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार, ने डिबाई सर्किल का कार्यभार सम्भाला क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनका फूल मालाओं और पटका पहना कर स्वागत किया गया सीओ शोभित कुमार, ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुआ कहा कि उनकी प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा, पुलिस की क्षेत्र में प्रतिदिन गश्त, शान्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम करना, अपराधियों पर लगाम लगाना, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहेगी माफियाओं को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा सभी एक दूसरे के साथ भाई चारे का संदेश देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर रखे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा ।