सोलापूर से योगेश कल्याणकर
सोलापूर – सोलापुर के बृहन्मथ होतगी संचलित भवानी पेठ स्थित एस.व्ही.सी.एस स्कूल में विश्व साक्षरता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर कॉलेज की प्राचार्य राम ढाले थे। कार्यक्रम में माता पालक स्वरूप में श्रीमती रेशमा बानेवाले प्रमुख उपस्थित थे,श्रीमती शमशाद वालेकर, श्रीमती सोलसे मैडम, श्रीमती पाटिल मैडम आदि अध्यापक शामिल हुए। इस अवसर पर कुमारी सौम्या सोलासे ने एक भाषण “मैं सावित्रीबाई फुले बोलते” प्रस्तुत किया। साथ ही, कक्षा 9 और कक्षा 8 डी और कक्षा 8 एफ के विद्यार्थियों ने साक्षरता के महत्व को दर्शाने वाला एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके कार्यक्रम में रंग भर दिया। भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों द्वारा 8 सितंबर को वैश्विक साक्षरता पर आधारित नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। रैली का उद्घाटन विद्यालय के माननीय उपप्राचार्य एवं जूनियर कॉलेज के उपप्राचार्य रामेश्वर झाडे सर एवं पर्यवेक्षक महादेव वांगीकर सर द्वारा किया गया। रैली की योजना पाटिल सर, एल.एस बिराजदार सर द्वारा बनाई गई थी। साथ ही तुषार राठौड़ सर श्रीमती बिराजदार वी.एस. बिराजदार एस.आई. खोबन सर द्वारा निर्देशित रही ।
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
📡 सोलापूर से योगेश कल्याणकर