ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
बुलंदशहर के तहसील डिबाई का वीडियो बता कर वायरल करने वालों के खिलाफ डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने पूरे मामले की एसडीएम से रिपोर्ट मांगी तो जांच में वीडियो झूठा पाया गया। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था की वीडियो डिबाई तहसील का है जिसमें कुछ युवक शराब पीते हुए नजर आ रहे थे हालांकि एसडीएम की जांच में यह वीडियो तहसील का नहीं पाया गया और न ही कर्मचारी तहसील के पाए गए।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि जांच में वीडियो गलत पाया गया है जिसके आधार पर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ डिबाई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो की अलग से जांच भी कराई जा रही है।
नोट : ज्ञाम न्यूज इण्डिया ने पहले ही कहा था हम वायरल वीडियो कि सत्यता की पुस्टि नहीं करते