खबर हर पल की

December 23, 2024 2:55 pm

December 23, 2024 2:55 pm

राष्ट्रीय सचिव बनने पर विदित चौधरी का बुलंदशहर में भव्य स्वागत ।

बुलंदशहर । जिले के ऊंचागांव से ब्लॉक प्रमुख रहे, बुलंदशहर और यूपी के लोकप्रिय नेता, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी का कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ प्रभारी बनने पर शनिवार को बुलंदशहर आगमन पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया और बधाई दी । जिले के कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का आभार व्यक्त किया है । युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने भगवान हनुमान की गदा भेंटकर विदित चौधरी का अभिनंदन किया ।
राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे किसान के बेटे को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने राष्ट्रीय कमेटी का सचिव बनाकर जो सम्मान दिया है आजीवन ऋणी रहूंगा । बुलंदशहर जिले से मेरा वजूद है, पहचान है, यहां के कार्यकर्ताओं का हमेशा मैं ऋणी रहूंगा । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस के संगठन से लेकर सरकार तक में सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि देश में किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर और आमजन की आवाज सिर्फ राहुल गांधी जी उठा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा हर मोर्चे पर फेल है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है। विदित चौधरी ने कहा कि अब कांग्रेस का समय है, देश का प्रत्येक व्यक्ति कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहा है । उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के नफरती एजेंडे का आखिर दौर चल रहा है, अब देश में मोहब्बत की दुकान खुलेगी ।
समारोह को प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, टुक्कीमल खटीक, प्रदेश सचिव, साजिद चौधरी पीसीसी सदस्य,रेहान पाशा, पुरषोत्तम नागर, पंकज तेजानिया, देवरंजन नागर, पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पौरुष शर्मा, चौ नरेंद्र सिंह, शिवराम बाल्मिकी, सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, नरेंद्र त्यागी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, टुक्कीमल खटीक, प्रदेश सचिव रेहान पाशा, पुरषोत्तम नागर, पंकज तेजानिया, देवरंजन नागर, पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, चौ नरेंद्र सिंह, शिवराम बाल्मिकी, सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, प्रशांत बाल्मिकी, पौरुष शर्मा, नरेंद्र त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, विजय जैनवाल, हर्षवर्धन बाल्मिकी, आशू कुरैशी, ऋषि गौतम,दानिश कुरैशी, ब्रह्मपाल यादव, शिवम पालीवाल, शकील अहमद, अंबरीश वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More