नरसेना। संवाददाता
क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में शनिवार की देर रात्रि चोरों ने दो घरों में घुस कर 1 लाख 20 हजार रूपये नगदी और लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल से फुटप्रिंट और फिंगरप्रिंट लिए हैं। एसएसपी ने पुलिस की चार टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई हैं।
थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली निवासी संजय सिंह पुत्र नानक सिंह शनिवार को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। देर रात्रि चोर अंदर घुस गए और कमरे में रखी संदूक को उठाकर छत पर ले जाकर उसका ताला तोडक़र 20 हजार नगदी, लाखों रूपये के सोने-चांदी के गहने चुरा कर ले गए। वही गांव निवासी राकेश पुत्र हरवीर के घर में रखी संदूक का ताला तोडक़र उसमें रखे 90 हजार रूपये की नगदी, लाखों रूपये के गहने चोरी कर लिए। उसके बाद सेफ अलमारी का ताला नही खुलने पर उसको उठाकर बाहर ले जाने लगे। आवाज होने पर घर में सो रहे लोगों की नींद खुल गई। जिसे देखकर चोर अलामरी को छोडक़र फरार हो गए। शोर मचाने पर घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी ने खुलासे को लगाईं चार टीमें, फॉरेंसिक टीम ने जांच की
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदगीराम फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन फानन में फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से फुटप्रिंट और फिंगरप्रिंट लिए हैं। पुलिस ने आसपास के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया। जहां एक ईख के खेत से चोरों द्वारा फेके गए समान में पुलिस को कुछ गहने बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। एसपी श्लोक कुमार ने पूरी घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई हैं।
कोट – दो घरों में चोरी हुई है तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा होगा।
- चंदगीराम प्रभारी निरीक्षक थाना नरसेना