संवाददाता अमित राणा
नरसेना। ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र में बरसात के बाद जल भराव होने से मच्छर पनपने शुरू हो गए हैं जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार को सीएचसी में बुखार का एक मरीज मलेरिया पॉजीटिव पाया गया जिसका उपचार शुरू किया गया है।
नरसेना में ननिहाल में आए 9 वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत के बाद गांव में फॉगिंग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कीटनाशक छिड़काव नहीं किए जा रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। गांव में बुखार फैल रहा है और कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। नरसेना में बुखार से बच्चे की मौत के बाद जिला मलेरिया अधिकारी, एसीएमओ और ऊंचागांव सीएससी प्रभारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच की। लोगों के घरों में मच्छरों के लारवा की भी जांच की गई हालांकि जांच में डेंगू, मलेरिया का लारवा नहीं पाया गया। टीम ने लोगों से घरों में पानी एकत्रित नहीं करने की सलाह दी। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आदित्य वर्मा ने बताया कि सीएचसी में शुक्रवार को मलेरिया का एक मरीज आया है, इलाज किया जा रहा है।