बुलंदशहर। संवाददाता
जहांगीराबाद स्थित बी०के० पब्लिक स्कूल के छात्रों ने संतोष इंटरनेशनल स्कूल बुलन्दशहर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वाॅलीबाल में अपना परचम लहराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत द्वारा संतोष इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती के उपलक्ष्य में “खेलो भारत” द्वारा आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता में बी.के. पब्लिक स्कूल के वाॅलीबाल खिलाडियों ने संतोष इंटरनेशनल स्कूल बुलंदशहर को 15-12 व 19-17 से हराकर प्रथम स्थान पाकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री कमल गर्ग और संतोष इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रशांत गर्ग रहे। बी के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नरेन्द्र शर्मा, निदेशक ललित शर्मा और प्रधानाचार्या डा॰ रीता शर्मा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा कोच मोनू शर्मा को शुभकामनाएँ दी।