नरसेना/ बुलंदशहर।
संवाददाता, अमित राणा
निर्माणधीन आंगनबाड़ी केंद्र का बीम खोलते ही गिर गया। कार्य कर रहे मजदूरों ने भाग कर जान बचाई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए और घटिया निर्माण सामग्री लगाने काआरोप लगा जमकर हंगामा किया।
ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव ढलना के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पुराना आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो गया है और नए आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लेंटर डालने से पहले बीम डाला गया था जो की खोलने के दौरान टूट गया।। ठेकेदार ने बीम को आनन फानन में हटवा दिया। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार को ठेकेदार द्वारा लेटर के साथ ही भी डाला जा रहा था जिस पर ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में पीली इंटों और घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। यह संबंध में बीडीओ सतीश कुमार का कहना है कि ब्लॉक स्तर से भवन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।