नरसेना/बुलंदशहर
जिले में बुखार में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नरसेना में बुखार से पीड़ित 9 वर्षीय बालक की नोएडा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मासूम मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के और भी कई सदस्य बुखार से पीड़ित बताए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरसेना निवासी जगपाल का नोएडा के रायपुर निवासी धेवता/नाती 9 वर्षीय अक्की एक सप्ताह पहले जागरण होने के चलते ननिहाल में आया था। मृतक के मामा राहुल ने बताया कि यहां उसे बुखार हो गया। शुरुआत में गांव के ही एक झोलाछाप ने बच्चे का उपचार किया। लेकिन यहां हाथ पैरों में जकड़न और मानसिक संतुलन बिगड़ने पर बच्चे को ऊंचागांव स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाया। उसने बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। बुलंदशहर में बिना उपचार के ही उसे नोएडा रेफर कर दिया गया। अक्की का नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा था।। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के मामा राहुल का दावा है कि अस्पताल में बच्चे की प्लेटलेट्स बहुत कम हो गईं थी। वही गांव में बुखार से मौत होने पर ग्रामीणों में खौफ है। ग्रामीणों ने गांव में कीटनाशक छिड़काव कराने की मांग की है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आदित्य वर्मा का कहना है कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं, बुखारसे बच्चे की मौत की जानकारी नहीं है। टीम भेज कर जांच की जाएगी। गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया जाएगा। लोग घरों में और आसपास साफ पानी एकत्र न होने दे।