बुलंदशहर। जहांगीराबाद
सर्प दंश से 7 वर्षीय मासूम गोलू की मौत
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर शाम गांव खिदराबाद निवासी अजब सिंह का 7 वर्षीय पुत्र गोल घर के अंदर बॉल से खेल रहा था। खेल के दौरान बॉल चक्की के नीचे चली गई जब गोलू ने चक्की के अंदर बॉल निकालने के लिए हाथ डाला तो इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। बच्चों के रोने पर परिजनों को सांप के काटने की जानकारी हुई। परिजन उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की जिंदगी की आस में परिजन उसे कई जगह झाड़ फूंक कराने बायगीरों के पास भी ले गए लेकिन बच्चे की सांस वापस नहीं आ सकी।