- पांच दिन पूर्व बुखार आने पर निजी चिकित्सक को दिखाया
- उपचार के दौरान मंगलवार को हुई मौत
बुगरासी
कस्बा क्षेत्र के गंगातटीय गांव में बुखार से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। बुखार व पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजनों ने किशोरी का गांव सहित अन्य अस्पताल में उपचार कराया। मंगलवार को छात्रा की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
ऊंचागांव ब्लॉक के गांव घुंघरावली निवासी प्रेमपाल जाटव ने बताया कि दस वर्षीय पुत्री इशिता को पांच दिन पूर्व बुखार आने पर गांव में उपचार कराया गया। दौलतपुर स्थित पैथोलॉजी लैब में टेस्ट कराया तो मलेरिया व टायफाइड की रिपोर्ट आई। तीन दिन गांव में उपचार के बाद किशोरी का पेट दर्द की शिकायत पर स्याना स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक से उपचार चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान बच्ची ने देर शाम दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह गमगीन माहौल में फरीदा गंगाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर घुंघरावली कम्पोजिट विद्यालय के हेड मास्टर रमेश चंद ने बताया कि कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा की बुखार से मौत होने की सूचना मिली है। ऊंचागांव सीएचसी दूर होने की वजह से गंगातटीय गांव फरीदा बांगर, घुंघरावली के लोग बुखार आदि रोगियों को स्थानीय निजी व अपंजीकृत चिकित्सकों के यहां इलाज कराकर जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं।
घटना की जानकारी नहीं है। जांच कराकर गांव में कैम्प लगवाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की जांच आदि कराकर दवाइयाँ वितरित की जाएंगी।
डॉक्टर श्योवीर सिंह, प्रभारी सीएचसी ऊंचागांव